उपलब्धी हासिल करने वाले अरिन शुक्ल साहित्यिक एंटरप्रेन्योर और लेखक हैं…
तेज खबर 24 रीवा।
रॉयल एशियाटिक सोसाइटी, लंदन की जनरल काउंसिल ने रीवा जिले के ग्राम धबैया निवासी अरिन कुमार शुक्ल की उपलब्धियों को देखते हुए अपना आजीवन फेलो चुना है।
1824 में स्थापित इस संस्था में पहली बार मात्र 16 वर्ष की आयु के व्यक्ति को फेलो चुना गया है। अरिन शुक्ल साहित्यिक एंटरप्रेन्योर और लेखक हैं। भारतीय परिप्रेक्ष्य में लिखी इनकी अनेक पुस्तकों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी मांग है। श्री शुक्ल पुस्तकों का ऑनलाइन कारोबार करने वाली स्टार्टअप इन्फो ऐज के फाउंडर भी हैं।
उल्लेखनीय है कि रॉयल चार्टर 1824 के तहत गठित रॉयल एसियाटिक सोसायटी ग्रेट ब्रिाटेन, आयरलैंड संस्था विज्ञान, साहित्य और कला विषयों में एशिया महाद्वीप में बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने का काम करती है। श्री शुक्ल अब संस्था की सभी गतिविधियों के भागीदार और अपने नाम के साथ सदैव टाइटल लगाने के अधिकारी होंगे। संस्था ने श्री शुक्ल को प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज प्रदान कर इस गौरवपूर्ण उपलब्धि हेतु बधाई दी है। रीवा जिले के धबैया ग्राम के निवासी श्री शुक्ल के पिता डॉ. बृजेन्द्र शुक्ल माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्विद्यालय, रीवा में अकादमिक समन्वयक और माता अमिता शुक्ल गृहणी हैं। इस उपलब्धि के लिए परिजनों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम और नगरवासियो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।