घर से मंदिर जाने निकली थी दोनों बहनें नहीं लौटी घर, दोनों की मौत का कारण, जांच में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक साथ दो सगी बहनों के लापता होने के दूसरे दिन दोनों बहनों की लाश गांव में ही स्थित कुएं में मिली है। यह दोनों बहनें एक दिन पूर्व ही लापता हुई थी जिसके बाद दोनां की एक साथ कुएं में लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की परिस्थितियों का जायजा लिया और शवों को कुएं से बाहर निकलवाकर पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया। इन दोनों बहनों की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में पुलिस हत्या, या हादसे में उलझी है। पुलिस यह तय नहीं कर पा रही है कि दोनों की मौत कैसे हुई। फिलहाल पुलिस ने शवों का पीएम कराया है जिसके बाद अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
दरअसल यह पूरा मामला रीवा के नईगढ़ी थाना क्षेत्र डिहिया गांव का है जहां गांव में ही रहने वाले तिवारी परिवार की दो नाबालिग बच्चियां सोमवार को अचानक से लापता हो गई थी। बताया गया कि 16 साल की सोनम तिवारी व 15 साल की वंदना तिवारी सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे घर से निकली थी जिसके बाद यह दोनो वापस घर नहीं लौटी। देर शाम तक बच्चियों के घर वापस ना लौटने पर परिजनों नेउनकी खोज खबर लेते हुए तलाश शुरु की लेकिन देर रात तक उनका कोई पता नहीं चला। परिजन पूरी रात तलाश करने के बाद जब थक हार गए तो मंगलवार उनके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे। परिजन थाने पहुंचे ही थे तभी मंगलवार की दोपहर ही गांव में स्थित एक बगीचे के कुएं में एक लड़की की लाश देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस और परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो पानी में तैर रही लाश लापता लड़की की थी। पुलिस ने एक लड़की का शव निकालने के बाद जब दूसरी लड़की की तलाश की तो उसका शव भी कुएं में ही मिला। पुलिस ने इस तरह से दोनों लापता बहनों का शव कुएं से बरामद किया और उन्हें पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया।
पुलिस को मृत मिली बहनों के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले है। हांलाकि पुलिस दोनों ही बहनों की मौत को लेकर अब तक यह तय नहीं कर पाई है कि उनकी मौत कैसे हुई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दोनों बहनों की मौत कुएं में गिरने के कारण हुई है। फिलहाल मौत का सही कारण जानने के लिये पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।