Breaking News

रीवा के इन फरार आरोपियों पर ADG ने घोषित किया ईनाम, जानिए किन पर घोषित किया गया ईनाम…

इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने के लिये सूचना या गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों को दिया जाएगा ईनाम
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जोन के एडीजी ने रीवा से गंभीर अपराध कर लंबे समय से फरार चल आरोपियों पर ईनाम की घोषणा की है। एडीजी ने जिन आरोपियों पर ईनाम की घोषणा की है उनकी गिरफ्तारी करवाने के लिये सूचना देने या गिरफ्तारी में सहयोग करने पर संबंधित व्यक्ति को घोषित ईनाम की राशि दी जाएगी। रीवा जोन के एडीजी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक केपी वेंकाटेश्वर राव ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने के लिये सूचना देने या गिरफ्तारी में सहयोग करने पर पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि ईनाम प्रदान के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन का निर्णय अंतिम होगा।


इन फरार आरोपियों पर घोषित हुआ ईनाम
रीवा एडीजी ने जिन फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित किया है उनमें हत्या के प्रयास में फरार आरोपी घोघर निवासी आरिफ पिता गुड्डा पर 30 हजार के ईनाम की घोषणा की गई है। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बिछिया बदरांव कहरान टोला के निवासी फरार आरोपी रवि कुमार सोंधिया उर्फ वेनी पिता शिवानंद सोंधिया की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये पुरस्कार की घोषणा की है। उन्होंने गोविंदगढ़ के ग्राम टीकर जकीरा टोला के निवासी फरार स्थायी वारंटी राजेश कुमार पिता रामपाल दुबे की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। घोघर कबाड़ी मोहल्ला के निवासी फरार आरोपी धनेश गुजराती की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। जवा के ग्राम नीवा के निवासी फरार आरोपी शैलेन्द्र सिंह पिता जगजीवन सिंह की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है। उन्होंने निपनिया के निवासी फरार आरोपी मेहरबान उर्फ मैक्स पिता गब्बर की गिरफ्तारी पर 30 हजार रूपये की ईनाम की घोषणा की है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …