फोन पर ऑडर लेकर स्मैक की पुड़िया पहुंचाता था तस्कर, रीवा के इन इलाकों में हो रही थी स्मैक की तस्करी
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश का रीवा जिला नशे का गढ़ माना जाता है, जहां शराब, गांजा व नशीली कफ सीरप के बाद स्मैक की तस्करी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को रीवा पुलिस ने यूपी से आए स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से स्मैक की 4 पुड़िया बरामद की गई है।
पकड़ा गया तस्कर यूपी से बस में सवार होकर स्मैक की डिलेवरी देने के लिये रीवा के सोहागी पहुंचा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से स्मैक का ऑडर देने वाले के साथ साथ स्मैक की पुड़िया भेजने वाले के संबंध में पूंछताछ की है जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
दरअसल यह कार्यवाही सोमवार की देर शाम त्यांथर एसडीओपी के निर्देशन पर सोहागी थाना प्रभारी ओपी तिवारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर की है। कार्यवाही के संबंध में एसडीओपी समरजीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना प्राप्त हुई थी कि सोहागी क्षेत्र में यूपी का स्मैक तस्कर स्मैक की डिलेवरी देने आ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सोहागी थाना प्रभारी ने सोहागी टोल प्लाजा में तस्कर को पकड़ने के लिये घेराबंदी की और जैसे ही तस्कर यूपी से बस में सवार होकर सोहागी पहुंचा तभी उसे टोल प्लाजा के समीप धर दबोचा। पुलिस द्वारा मौके पर ली गई तलाशी के दौरान तस्कर की जेब से सफेद रंग की पाउडर नुमा 4 पुड़िया निकली जो स्मैक बताई गई है।
पुलिस नें आरोपी की पहचान दयाशंकर दुबे निवासी मांडा प्रयागराज के रुप में की गई है। बताया गया कि स्मैक तस्कर रीवा में स्मैक का नशा करने सहित बिक्री करने वालों से फोन पर ऑडर लेकर उसकी डिलेवरी करने आता था। बताया जा रहा है कि यूपी का यह स्मैक तस्कर लंबे से रीवा के सोहागी सहित, चाकघाट व गढ़ क्षेत्र में स्मैक की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी से पूंछताछ कर रीवा में स्मैक मंगाने वालों के संबंध भी जानकारी जुटाई है फिलहाल आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का केस रजिस्टर्ड कर लिया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।