Breaking News

रीवा में बिक रहे थे एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट पार्टस : कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल दुकानों में दी दबिश

बाजार में एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट पार्टस बेंचने वाले दुकानदार पुलिस को देख दुकानों के शटर गिराकर हुए गायब
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में मोबाइल बनाने वाली सबसे बड़़ी कंपनी एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट्स पार्ट्स को बाजार में बेंचा जा रहा था। कंपनी द्वारा की गई शिकायत के बाद बुधवार को कंपनी के एक प्रतिनिधि के साथ पुलिस ने मोबाइल दुकानों में दबिश दी है जहां से भारी मात्रा में एप्पल कंपनी के पार्ट्स जप्त किए गए है। बाजार में पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान 2 दर्जन से अधिक दुकानों के शटर बंद हो गए और दुकानदार गायब हो गए। बता दें कि यहां एप्पल कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट्स पार्ट्स की बिक्री की जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने दुकानों में मिले पार्ट्स को जप्त कर लिया है जिसे कंपनी व्हेरीफाई करेगी और जांच में अगर यह पार्ट्स डुप्लीकेट पाए जाते है तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।


दरअसल यह कार्यवाही बुधवार को शहर की सिविल लाइन पुलिस ने शिल्पी प्लाजा सहित आसपास संचालित मोबाइल दुकानों में की है। थाना प्रभारी हितेन्द्र नाथ शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि एप्पल कंपनी की ओर से शिकायत प्राप्त हुई थी कि रीवा शहर के मुख्य बाजार में एप्पल कंपनी के नाम पर मोबाइलों के डुप्लीकेट पार्ट्स बेंचे जा रहे है। कंपनी की उक्त शिकायत पर पुलिस ने कंपनी द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि के साथ मिलकर मोबाइल दुकानों में छानबीन की जिस दौरान कई दुकानों से एप्पल कंपनी के पार्ट्स मिले है जिन्हें जप्त किया गया है।

पुलिस को देख शटर बंद कर भागे मोबाइल दुकान संचालक
बाजार में कंपनी के नाम से डुप्लीकेट्स सामान की बिक्री वालों के खिलाफ कार्यवाही करने पहुंची पुलिस को देख कुछ नामी दुकानदार भी दुकानों का शटर गिराकर गायब हो गए। बताया जा रहा है कि दुकानदार ग्राहकों को कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट सामान देकर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधित की मदद से कुछ दुकानों को चिंहित कर लिया है जिनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

कॉपी राइट्स अधिनियम के तहत दर्ज होगा मामला
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट्स सामान बेंचने वालों के विरुद्ध कॉपी राइट्स अधिनियम के तहत प्रकरण रजिस्टर्ड किया जाएगा। बताया गया कि कुछ दुकानों से दबिश के दौरान कंपनी के नाम के पार्ट्स व एसेसरीज मिले है। जप्त सामानों को कंपनी के ही प्रतिनिधि से व्हेरीफाई कराया जाएगा और अगर सामान डुप्लीकेट पाया जाता है कि संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

जयपुर से आकर कंपनी के प्रतिनिधि ने की थी शिकायत
बताया गया कि रीवा के बाजार में एप्पल कंपनी के डुप्लीकेट सामान बिक्री करने की शिकायत जयपुर से आए कंपनी के प्रतिनिधि ने वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। पुलिस अधिकारियों ने कंपनी के प्रतिनिधि को दुकानों को चिंहित करने को कहा और जिन दुकानों में डुप्लीकेट सामान की बिक्री की जा रही थी उनमें पुलिस के साथ दबिश दी गई।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …