Breaking News

सड़क हादसे में देवर सहित 2 भाभियों की मौत : बहन से मिलने शहर आ रहा था भाई लेकिन बहन से पहले मिल गई मौत…

डम्पर ने बाइक सवार देवर सहित भाभियों को कुचला, तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में मंगलवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान रीवा के नईगढ़ी निवासी आदिवासी परिवार के देवर सहित 2 भाभियों के रुप में की गई है। देवर अपनी भाभियों को लेकर बहन से मिलने शहर आ रहा था लेकिन शहर पहुंचते ही बहन के मिलने से पहले मौत से मुलाकात हो गई और अचानक हुए सड़क हादसे में युवक सहित उसकी दोनों भाभियों की मौत हो गई।


दरअसल सड़़क हादसे में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत का मामला रीवा शहर के रतहरा बायपास का है जहां तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी के ग्राम हड़िया में रहने वाले आदिवासी परिवार के पन्नालाल कोल मंगलवार की सुबह अपनी दो भाभियों को लेकर रीवा आ रहा था। बाइक सवार देवर और भाभी जैसे ही शहर में प्रवेश कर रतहरा बायपास से अंदर आ रहे थे तभी तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे के दौरान टक्कर इतनी तेज थी कि देवर और भाभी हवा में उछलकर सड़क के अलग कोने में जा गिरे जिन्हे भागने की फिराक में डम्पर चालक कुचलते हुए निकल गया।

भाई और भाभी की मौत खबर सुन बहन का हुआ बुराहाल
जिस बहन से मिलने के लिये भाभियों को लेकर शहर आ रहे भाई का बहन बेसब्री से इंतजार कर रही थी उसके घर पहुंचने से पहले मौत की खबर मिली तो बहन का हाल बेहाल हो गया। रोते बिलखते अस्पताल पहुंची बहन का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि बहन शहर में रहकर बीएससी नर्सिग की पढ़ाई कर रही थी जिसे आज इन्दौर जाना था। बहन ने इन्दौर जाने से पहले भाई को मिलने के लिये बुलाया लेकिन बहन से मिलने से पहले भाई की मुलाकात सड़क हादसे के रुप में मौत से हो गई और वह मौत की आगोश में समा गया।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …