चिंकारा की मौत का कारण जानने कराया गया पीएम, रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत का खुलाशा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा और सतना जिले की सीमा पर बसे मुकुंदपुर चिड़ियाघर में एक वन्यजीव आया तो दूसरे की मौत हो गई। जोधपुर से मुकुंदपुर चिड़ियाघर लाए गए चिंकारा ने दम तोड़ दिया है। मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। जबलपुर वाइल्ड लाइफ सेंटर में पीएम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का पता चल पाएगा।
ज्ञात हो कि मार्तण्ड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में कई राज्यों से वन्यजीवों को लाकर यहां रखा गया है। इसमें सफेद बाघ, बब्बर शेर, यलो टाइगर के अलावा अन्य शाकाहारी और मांशाहारी जीव शामिल हैं। जल्द ही यहां घड़ियाल, कछुआ और अन्य जीव भी लाए जाएंगे। मार्तण्ड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में प्रशासन और शासन वन्यजीवों की संख्या बढ़ाने की कवायद में जुटा हुआ है, लेकिन दूसरी तरफ इनकी मौत से टेंशन भी बढ़ रही है। बताया गया कि हाल ही में जोधपुर से लाए गए एक मादा चिंकारा ने अचानक ही दम तोड़ दिया। चिंकारा देखने में स्वस्थ्य थी, लेकिन अचानक बाड़े में खाते खाते जमीन पर गिर गई। चिंकारा की जांच की गई तो वह मृत मिली। पीएम के लिए चिंकारा को जबलपुर वाइल्ड लाइन सेंटर ले जाया गया। सेंटर में पीएम के बाद सेम्पल को जांच के लिए रखा गया है। वाइल्ड लाइफ सेंटर जबलपुर में सेम्पल जांच के लिए ही रखा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
बता दे की मार्तण्ड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में मुकुंदपुर को जोधपुर से 4 चिंकारा मिले थे। इसमें से अब 1 की मौत हो गई है। मौत की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। मौत अचानक हुई यही वजह है कि प्रबंधन भी मौत को लेकर परेशान था। आशंका होने पर कहीं अन्य में बीमारी न फैले इससे बचाने के लिए रेग्युलर जांच हुई। जांच में अन्य शाकाहारी वन्यजीव सुरक्षित मिले। फिलहाल मौत का राज जांच रिपोर्ट ही खोलेगी।