शादी के एक माह बाद ही नवब्याहता ने उठाया आत्मघाती कदम, कारण अज्ञात जांच में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक नवविवाहित महिला के हाथों में लगी मेंहदी का रंग अभी फीका ही पड़ा था कि उसने मौत को गले लगाकर पूरे परिवार को सकते में डाल दिया।महिला ने सुसाइड करने से पहले पति के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा जिसमें उसने लिखा कि …आज से मैं आपको आजाद करती हूं, आपकी जिंदगी में आने के लिये मांफी चाहती हूं…इन दो लाइनों का मैसेज पति को भेजने के बाद महिला ने बंद कमरे में फांसी पर झूलकर सुसाइड कर लिया।
बताया गया कि महिला की एक माह पूर्व ही शादी हुई थी जिसके हाथों में लगी मेंहदी का रंग फीका पड़ने लगा था लेकिन इस मेंहदी के साथ किसी को क्या पता था कि उसकी जिंदगी भी फीका पड़ चुकी है और वह अपनी इस जिंदगी को मेंहदी का रंग मिटने से पहले ही खत्म कर लेगी।
दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला मामला रीवा के सिरमौर थाना क्षेत्र नादा गांव का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम नादा में रहने वाली पंचवती साहू 21 वर्ष ने रविवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते घर के एक कमरे में फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब महिला के कमरे का दरवाजा सुबह होने के काफी देर तक नहीं खुला। परिजन जब महिला को जगाने पहुंचे तो उसका शव फंदे में लटक रहा था। सूचना मिलते ही सिरमौर थाना सहित एसडीओपी व एफएसएल टीम भी मौके पर जा पहुंची जहां घटना स्थल का बारीबी से निरीक्षण किया गया। घटना की शुरुआती जांच में ही सामने आया कि महिला ने सुसाइड करने से पहले सुबह तकरीबन 4 बजे मुम्बई में रहने वाले पति को मैसेज भेजा था।
एक माह पूर्व हुई थी शादी…
सुसाइड की खबर लगते ही महिला के ससुराल पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि पंचवती साहू का विवाह एक माह पूर्व ही इन्द्रजीत के साथ सम्पन्न हुआ था। शादी के बाद 24 जून को महिला दूसरी बार अपने ससुराल आई थी और उसके ठीक एक दिन पहले 23 जून को पति पढ़ाई करने के लिये मुम्बई चला गया था। नवविवाहित महिला ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
कहीं पति पत्नी के बीच मनमुटाव तो नहीं सुसाइड की वजह…
शादी के चंद दिनों के भीतर नवविवाहित महिला के इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार सकते में है। महिला का यह कदम किसी के गले नहीं उतर रहा है लेकिन पति को भेजा गया दो लाइन का मैसेज सुसाइड की वजह को बयां कर रहा है। माना जा रहा है कि शादी के बाद से पति पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था और दोनों के बीच मनमुटाव की स्थिति ही इस सुसाइड की वजह बनी। बहरहाल पुलिस पति से पूंछताछ करेगी जिसके बाद ही सुसाइड की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।