सिरमौर चौराहे में संचालित महेश, सगुन व श्री राधा स्वामी स्वीट्स दुकान में हुई कार्यवाही, फूट विभाग एक्सपायरी सामान जप्त कर जुटाए सेम्पल…
तेज खबर 24 रीवा।
दुकानों में बिकने वाली खाद्य सामग्री खाने लायक है या नहीं यह देखना बेहद ही अनिवार्य चुका है चूंकि चंद पैसों के मुनाफे के लिये दुकान संचालक ग्राहकों की आंखों में धूल झोककर ना सिर्फ एक्सपायरी सामान बेंच रहे है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ भी कर रहे है।
दरअसल रीवा शहर की दुकानों में एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री बेंचने का मामला प्रकाश में आया है। यह खुलाशा तब हुआ जब फूड, पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक साथ छापा मारा। इस टीम को स्वीट्स की दुकानों से सीलबंद और पैकेट में बिकने वाले एक्सपायरी डेट के सामान मिले जिसे ग्राहकों को बेंचने के लिये सजाकर रखा गया था। संयुक्त टीम ने इन सामानों को जप्त कर लिया है और दुकान में बनाकर बेंचने वाले सामानों के सेम्पल भी जुटाए गए है।
यह कार्यवाही सोमवार की दोपहर शहर के सिरमौर चौराहे में संचालित महेश स्वीट्स, श्री राधा स्वामी स्वीट्स सहित सगुन स्वीट्स की दुकान में की गई है। जांच के दौरान महेश और श्री राधा स्वामी की दुकान से एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री मिली है जिसमें बिस्किट व अन्य सामग्री शामिल है। खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर ही दुकानों में बनने वाली मिठाई, खोवा सहित अन्य सामग्रियों का सेम्पल भी जुटाया है जिसे जांच के लिये लैब भेजा जाएगा और रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
शिकायत मिलने पर हुई कार्यवाही
कार्यवाही टीम में शामिल नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कुछ दुकान संचालकों द्वारा एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री व बिना मैन्यु फैक्चुरिंग की सामग्रियों का क्रय विक्रय किया जा रहा है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद आज जिला प्रशासन, खाद्य विभाग सहित पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि दुकानों का निरीक्षण करने के दौरान एक्सपायरी डेट की कुछ खाद्य सामग्रियां मिली है जिन्हें जप्त कर लिया है इसके अलावा खाद्य विभाग की टीम ने खाद्य सामग्रियों के सेम्पल भी जुटाए है।