तेज खबर 24 रीवा/शहडोल।
शहडोल से रीवा के लिए रवाना हुई बस रविवार की आज दोपहर शहडोल में ही अनियंत्रित होकर पलट गई है। अचानक हुए इस हादसे के दौरान बस में सवार दर्जनभर यात्री घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। यह बस हादसा शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र स्थित सेमरा मोड़ के समीप होना बताया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक दादू एंड संस कंपनी की बस शहडोल से चलकर रीवा रवाना हुई थी। यह बस शहडोल के ही गोहपारू के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पलट गई। अचानक हुए इस हादसे के दौरान बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जहां पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है।
प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो बस हादसा बस की तेज रफ्तार के चलते होना बताया जा रहा है। लोगों की मानें तो बस की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक से मोड़ आ जाने की वजह से बस के चालक ने नियंत्रण को दिया और बस वही पलट गई है।
हादसे में दर्जन भर यात्रियों के घायल होने की खबर है जिन्हें उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ गोहपारू अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।