Breaking News

पत्नी संभाल रही थी पति का अवैध कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार : देवर के साथ मिलकर चला रही थी नशे का कारोबार

घर की महिलाओं ने किया गिरफ्तारी का विरोध, पुलिस से छीनाझपटी कर छुड़ाने की कोशिश…
तेज खबर 24 रीवा।
नशे के कारोबार से होने वाली मोटी कमाई की लालच में पति के फरार होने के बाद एक महिला ने पति के अवैध कारोबार की बागडोर संभाल ली और देवर के साथ मिलकर इस कारोबार को चलाने लगी। पुलिस ने जब महिला के घर में छापा मारा तो देवर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जबकि नशे का सामान लेकर भाग रही महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई।


यह कार्यवाही मऊगंज पुलिस ने बहेरीनानकार गांव में की है जहां से पुलिस ने नशे के कारोबारी ददोली साकेत की पत्नी को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि महिला का पति ददोली साकेत नशीली कफ सीरप की बिक्री का कारोबार संचालित करता था जिसके फरार होने के बाद पत्नी मीना साकेत अपने देवर के साथ मिलकर यह कारोबार कर रही थी।
मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार को ग्राम बहेरीनानकार निवासी मीना साकेत के घर में दबिश दी गई जिस दौरान महिला का देवर पुलिस को देखते ही गेट कूदकर फरार हो गया जबकि मीना नशीली सीरप की बोरी लेकर भागने का प्रयास कर रही थी जिसका पीछा कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान महिला के पास मिली बोरी में 120 शीशी कफ सीरप बरामद हुई है।


पुलिस से छीनाझपटी कर महिलाओं को छुड़ाने का प्रयास
दबिश के दौरान गिरफ्तार की गई महिला को उसके घर की अन्य महिलाओं ने पुलिस से छुड़ाने का प्रयास किया जिस दौरान पुलिस से छीनाझपटी भी की गई। हांलाकि पुलिस काफी मशक्कत के बाद महिला को पकड़कर थाने लाई। पुलिस ने मामले में महिला सहित उसके फरार देवर संतोष के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर महिला को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया है।


एक साल से फरार है पति
पुलिस की मांने तो पकड़ी गई महिला का पति शातिर तस्कर है जो एक साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी ददोली साकेत की कार में लोड नशीली कफ सीरप बरामद की गई थी। उक्त मामले में दर्ज हुए केस के बाद से आरोपी फरार है और अब उसके कारोबार की बागडोर पत्नी ने संम्भाल रखी थी।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …