Breaking News

4साल से नगर निगम के काट रहे चक्कर…
बीएलसी की राशि पाने भटक रहे दंपति ने किया हंगामा, निगम की छत से कूदने का किया प्रयास…

नगर निगम की छत पर चढ़े दंपति का हाईवोल्टेज ड्रामा, 4 साल से नगर निगम के काट रहे चक्कर…
बीएलसी की राशि पाने भटक रहे दंपति ने किया हंगामा, निगम की छत से कूदने का किया प्रयास…
……………….
सागर जिले में शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में एक दंपति का हाईवोल्टेज डामा देखने को मिला
यहां एक दंपति नगर निगम की छत पर चढकर वहां से कूदने का प्रयास किया
हंगामे के दौरान मौके पर मौजूद निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने दंपति को समझाइस देकर शांत कराया जहां तकरीबन आधे घंटे तक यह हाई वोल्टेज डामा चलता रहा
बताया गया यह दंपति जोडा 4 साल से बीएलसी की राशि पाने के लिये भटक रहा था और जब सुनवाई नहीं हुई तो वह नगर निगम की छत पर चढकर वहां से कूदने का प्रयास किया
दरअसल यह पूरा मामला शुक्रवार को सागर जिले के नगर निगम कार्यालय का है जहां रविदास वार्ड निवासी बिहारी अहिरवार अपनी पत्नी अंगूरी अहिरवार के साथ बीएलसी की राशि के लिये पहुंचा था
बताया गया कि पीडित दंपति चार सालों से नगर निगम के चक्कर काट रहा था लेकिन जब उसे शुक्रवार को पता चला कि उसका नाम लिस्ट से काट दिया गया है तो वह कार्यालय की छत पर चढ गया और वहां से कूदने का प्रयास करने लगा
तकरीबन आधे घंटे तक नगर निगम में चले इस हाइवोल्टेज डामे के बीच मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने दंपति को समझाइस देकर मामले को शांत कराया है जहां एक बडी घटना होने से टल गई
00000000000

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …