Breaking News

बाराती बनकर रेड डालने पहुंची IT की टीम : 5 ठिकानो में 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना व 16 करोड़ के हीरे मिले

5 बिजनेस ग्रुप्स के ठिकानों में 7 दिन तक चली रेड : 120 से ज्यादा गाड़ियो में 260 अफसर व कर्मचारी थे रेड में शामिल
तेज खबर 24 महाराष्ट्र।
टैक्स चोरी की शिकायतों पर आयकर विभाग की टीम ने महाराष्ट्र के 5 बिजनेस गु्रप्स के ठिकानों में एक साथ रेड कार्यवाही की। आईटी की टीम रेड डालने के लिये बाराती बनकर पहुंची और गाड़ियों में शादी के स्टीकर चस्पा कर रखे थे ताकि किसी को शक ना हो। आईटी की टीमों ने 5 अलग अलग ठिकानांं में रेड करते हुए कुल 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जप्त की है। यह कार्यवाही 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चली, जिसके संबंध मे गुरुवार को आईटी की ओर से मीडिया को यह जानकारी दी गई है।


दरअसल यह कार्यवाही महाराष्ट्र के जालना में हुई जहां आयकर विभाग ने बिजनेस गु्रप्स के 5 ठिकानों से लगभग 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जप्त की गई है। कार्यवाही के दौरान 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना व 16 करोड़ के हीरे मिले है। यहां नोटों को गिनने में आयकर टीम को 13 घंटे का समय लगा तब जाकर गिनती पूरी हो सकी है।


आयकर सूत्रों की मांने तो रेड की यह कार्यवाही एसआरजे स्टील, कालिका स्टील, एक को.ऑपरेटिव बैंक, फाइनेंसर विमल राज बोरा, डीलर प्रदीप बोरा के फैक्ट्री, घर और दफ्तरों पर की गई है। इस रेड में आयकर विभाग के 260 अफसर व कर्मचारी शामिल रहे जो 120 गाड़ियां में सवार होकर पहुंचे थे। यहां कार्यवाही के दौरान एक कारोबारी के फार्महाउस की तलाशी के दौरान बेड के अंदर व आलमारी के नीचे झोलों में नोटों की गंड्डिया रखी मिली है।


आयकर विभाग की टीम ने इस पूरी कार्यवाही को ऑपरेशन दुल्हनिया हम ले जाएंगे का नाम दिया जो ऑपरेशन का कोड वर्ड रहा है। कार्यवाही को सीक्रेट तरीके से अंजाम देने के लिये आईटी टीम ठिकानों में रेड करने से पहले बाराती बनकर पहुंची जिनकी गाडियों में शादी का स्टीकर लगा हुआ था।फिलहाल अब तक की कार्यवाही के बाद हुए खुलाशें में कुल 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति जप्त की गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

रीवा में किडनैपिंग : आप नेता नें एकतरफा प्यार में युवती का किया अपहरण, कमरे में बंधक बना रस्सी से बांधे हाथ पैर, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा…

रीवा विधानसभा से आप पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है आरोपी, साथियों के साथ मिलकर …