Breaking News

कांग्रेस नेता अभय मिश्रा के पुत्र की कंपनी उदित प्राइवेट लिमिटेड पर सतना में दर्ज हुई एफआईआर, जानिए क्या है मामला…

कंपनी में कार्यरत श्रमिक की मौत मामले में पुलिस ने की कार्यवाही, सतना अमरपाटन रोड में कंपनी करा रही सड़क चौड़ीकरण व सर्वे का काम
तेज खबर 24 रीवा सतना।
रीवा जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अभय मिश्रा के पुत्र की उदय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध सतना की उचेहरा पुलिस ने कंपनी में ही कार्यरत एक श्रमिक की मौत मामले में एफआईआर रजिस्टर्ड किया है।
बताया गया है कि कंपनी द्वारा सतना अमरपाटन रोड का चौड़ीकरण कर सर्वे का काम कराया जा रहा था जिस दौरान कंपनी में ही कार्यरत श्रमिक राजेश पटेल की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा की गई जांच में श्रमिक की मौत कंपनी की लापरवाही से होना पाया गया जिस पर मिथुन शर्मा सहित मेसर्स उदित प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

दरअसल मामला सतना के उचेहरा थाना क्षेत्र का है जहां 31 अगस्त को उचेहरा के अतरहार निवासी राजेश पटेल की सतना अमरपाटन रोड का चौड़ीकरण व सर्वे का काम करते वक्त करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। श्रमिक की मौत से आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ बिना सुरक्षा उपकरण के काम कराए जाने व घटना के दौरान सूचना के बाद भी किसी भी प्रकार की मदद नहीं करने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम किया गया था। मामले में उचेहरा पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में कंपनी की लापरवाही पाई गई जिसके बाद कंपनी के ही सर्वेयर मिथुन शर्मा सहित कंपनी के विरुद्ध एफआईआर रजिस्टर्ड कर मामले को विवेचना में लिया है।

पुलिस की जांच में मिली कंपनी की लापरवाही
सड़क का चौड़ीकरण व सर्वे का करने के दौरान हुई श्रमिक की मौत मामले में उचेहरा पुलिस ने पाया कि श्रमिक राजेश पटेल कंपनी में 1 महीने से काम कर रहा था। घटना दिनांक 31 अगस्त को सर्वेयर मिथुन शर्मा द्वारा सर्वे का काम राजेश पटेल से कराना पाया गया जहां हाइटेंशन बिजली का तार ऊपर से गुजरा हुआ था लेकिन कंपनी की ओर से श्रमिक को किसी भी तरह के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे जिसके चलते करंट की चपेट में आकर श्रमिक की मौत हो गई। कंपनी की उक्त लापरवाही पाए जाने के बाद पुलिस ने कंपनी के विरुद्ध ही एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली है।


कांग्रेस नेता के पुत्र सहित कंपनी के 3 डायरेक्टर
बताया जाता है कि मेसर्स उदित प्राइवेट लिमिटेड सतना अमरपाटन हाइवेज लिमिटेड कंपनी में तीन डायरेक्टर है। यह कंपनी रीवा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अभय मिश्रा की बताई जा रही है जिसके डायरेक्टर उनके पुत्र विभूति नयन मिश्रा के साथ साथ मयंक रॉय व अमित शैलेष कुमार पटेल है और इनकी नियुक्ती 8 फरवरी 2022 को डायरेक्टर के पद पर हुई है। फिलहाल सतना पुलिस ने कंपनी के नाम से एफआईआर रजिस्टर्ड की है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …