Breaking News

बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई : रीवा में संदिग्ध घूम रहे युवक को ग्रामीणों ने बांधकर पीटा फिर पुलिस को बुलाया…

ग्रामीणों का आरोप बिस्किट खिलाकर बच्चा चोरी का कर रहा था प्रयास, युवक को पकड़कर थाने ले गई पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।
बच्चा चोरी करने के शक में एक युवक की पिटाई का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने बच्चों के आसपास घूंम रहे युवक की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उसे बच्चा चोर समझ पकड़ लिया जिसकी पिटाई करते हुए उसे विधुत पोल से बांधकर पुलिस को सूचना दे दी।

ग्रामीणों का आरोप था कि युवक एक बच्चे को बिस्किट खिलाकर उसे चोरी कर ले जाने की फिराक में था तभी उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बंधे हुये युवक को अभिरक्षा में लेकर अपने साथ थाने ले गई है, जिससे पूंछतांछ की जा रही है।

दरअसल मामला गुढ़ थाने के ग्राम महसांव का है जहां मंगलवार की आज दोपहर संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया। बताया गया कि युवक गांव की बस्ती में बच्चों के ही इर्द.गिर्द घूम रहा था जिसके द्वारा एक बच्चे को बिस्किट खिला कर बहलाया फुसलाया भी जा रहा था। युवक की इन संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए ग्रामीणों को उस पर बच्चा चोरी करने का शक हुआ और उसे पकड़ लिया। युवक से जब ग्रामीणों ने उसका नाम और पता पूंछने का प्रयास किया तो वह ग्रामीणों को गुमराह करता रहा, जिस दौरान भीड़ में शामिल आक्रोशित लोगों ने युवक की पिटाई कर दी और उसे एक विद्युत पोल से बांध दिया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बंधक मुक्त कराया और उसे अपने अभिरक्षा में ले लिया है। पुलिस ने मौके पर ग्रामीणों से घटना की जानकारी भी जुटाई तों उन्होंने उस पर बच्चा चोरी करने का शक जाहिर किया। बहरहाल पुलिस द्वारा युवक को थाने ले जाकर उससे पूंछताछ की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …