अब तक 6 में से 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए पुलिस ने आरोपियों को पकडने कैसे बिछाया जाल…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले के नईगढ़ी में हुये गैंगरेप काण्ड की घटना में एक और बड़ा खुलाशा हुआ है। पुलिस सूत्रों की मांने तो वारदात में शामिल 6 आरोपियों में 2 आरोपी आपस में भाई है जिन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर नाबालिग लड़की के साथ गैगरेप किया था। घटना के बाद यह दोनों आरोपी भाई रीवा से भागकर मुम्बई पहुंचे थे जिन्हें रीवा की ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी आपस में चचेरे भाई है और वह मुम्बई में ही रहने वाले अपने चाचा के पास गए थे। आरोपियो को इस बात की जरा भी खबर नहीं थी कि उनके पीछे पीछे पुलिस भी है और उनके मुम्बई पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इन दोनों ही आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा रीवा लाया जा रहा है। बता दें कि इन आरोपियों को पकड़ने में रीवा पुलिस के सिर्फ दो पुलिसकर्मी ही शामिल थे जिन्होंने बड़ी सूझबूझ और सतर्कता के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुम्बई में आरोपियो को पकड़ने में सिविल लाइन थाना रीवा के प्रधान आरक्षक महेश वर्मा और आरक्षक मनोज बागरी नें महती भूमिका निभाई हैं। हालाकि इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद रीवा से एक और टीम मुम्बई के लिए रवाना हुई है जहां से उन्हें सुरक्षित रीवा लाया जाएगा। गौरतलब है कि रीवा में हुई गैंगरेप की इस घटना से प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। हांलाकि पुलिस ने 3 आरोपियों को घटना के महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था और अब मुम्बई से 2 और आरोपियों के पकड़े जाने के बाद अब गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। पुलिस को फिलहाल अब एक और आरोपी की तलाश है जो सरगर्मी के साथ जारी है।
आरोपियों को पकड़ने एसपी ने ऐसे बिछाया जाल…
जिले में हुई गैंगरेप की घटना के बाद पूरा पुलिस महकमां हरकत में आ गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने कई अलग अलग टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भेजा साथ ही सायबर टीम को भी अलर्ट कर दिया। एसपी की इस सक्रियता के चलते रीवा से फरार हुए आरोपियों का लोकेशन ट्रैस किया गया जो मुम्बई की रुट का था। फिर क्या था एसपी नें बिना समय गंवाए पुलिस टीम को रवाना किया जहां से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही रीवा लाया जाएगा।
24 घंटे के भीतर चला बुल्डोजर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मिशन नस्तेनाबूद का असर रीवा में महज 24 घंटे के भीतर देखने को मिला है। शनिवार को हुई गैंगरेप की घटना के दूसरे दिन ही आज रविवार को पुलिस और प्रशासन की टीम ने मिलकर आरोपियों के घर बुल्डोजर लेकर पहुंची। प्रशासन की ओर से राजस्व अधिकारियों ने आरोपियों के घरों में किए गए अवैध निर्माण को चिंहित किया जिसके बाद उसे जमींदोज करने की कार्यवाही की गई। जिले में पुलिस और प्रशासन के इस तत्काल एक्शन के बाद एक बार फिर जिले के गुण्डा बदमाश खौफजदा हो चुके है और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।