रीवा से प्रयागराज जा रही थी कार, पेट्रोल पंप में पहुंचते ही भड़क उठी आग
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा से सटे यूपी के नारीबारी स्थित पेट्रोल पंप में खड़ी कार में अचानक से आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसा उस वक्त हुआ जब कार चालक कार में ईधन लेने के लिये पेट्रोल पंप पहुंचा था तभी कार खड़ा करते ही इंजन के हिस्सें में आग भड़क उठी और देखते ही देखते कार का आग का गोला बन गई।
घटना के दौरान पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारी सहित अन्य लोगों में हड़कंप मच गया जिस दौरान आग पेट्रोल पंप की मशीन को भी अपनी जद में ले लिया। इससे पहले की पेट्रोल पंप आग की चपेट में आता तब तक मौके पर पहुंची दमकल की मदद से आग पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।
दरअसल हादसा चाकघाट थाना के यूपी बार्डर से लगे नारीबारी पुलिस चौकी क्षेत्र चारघाट की है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह चारघाट में संचालित भारत पेट्रोलियम में रीवा से प्रयागराज की ओर जा रही कार का चालक ईधन डलाने पहुंचा था। चालक ने जैसे ही पंप के पास कार को खड़ी किया तभी अचानक से आग भड़क उठी और देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर ली।
कार में लगी आग जब पेट्रोल पंप की मशीन में लगी तो वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया है। हांलाकि कार में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम द्रष्टया आग लगने का कारण कार के इंजन में हुई शार्ट सर्किट बताई गई है।