Breaking News

रीवा, भूसे के ढेर में मिली महिला की लाश : बेटे का फोन नहीं उठा रही थी मां, रिश्तेदारों ने जाकर देखा तो भूसे में नजर आया हाथ

गांव में अकेली रहती थी मां, फोन नहीं उठने पर बेटे को हुई अनहोनी की आशंका…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। महिला का शव घर की गौशाला में भूसे के ढेर में दबी मिली है। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब भूसा निकालने के दौरान ढेर के बाहर हाथ नजर आया और जब पूरे ढेर को हटाया गया तो महिला की लाश दबी मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल टीम ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा है। प्रथम द्रष्टया मामला महिला की हत्या का प्रतीत हो रहा है, फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है। बताया गया कि महिला गांव में अकेले ही रहती थी जबकि बेटा बाहर रहता है जिसके फोन लगाने पर जब मां ने फोन रिसीव नहीं किया तो बेटे को आशंका हुई और उसने मां का हाल जानने रिश्तेदारों को भेजा लेकिन जब रिश्तेदार वहां पहुंचे तो महिला की लाश मिली।


दरअसल मामला रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र ग्राम बधरी का है। घटनाक्रम के संबंध में सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका महिला का नाम हीराकली पटेल उम्र 50 वर्ष है जो उदयपुर राजस्थान में रहने वाले अपने बेटे से 20 अक्टूबर की रात फोन पर बात की थी लेकिन जब बेटे ने 21 अक्टूबर को फोन लगाया तो मां ने फोन रिसीव नहीं किया। अनहोनी की आशंका होने पर मां की खबर लेने बेटे ने जीजा को भेजा और जब रिश्तेदार वहां पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था। रातभर इंतजार के बाद सुबह एक महिला गौशाला में भूसा लेने गई तो वहां पाया कि भूसे के ढेर से बाहर हाथ निकला हुआ है और जब ढेर को हटाकर देखा गया तो वहां महिला की लाश दबी हुई थी।


घटना की सूचना मिलते ही सिरमौर एसडीओपी व सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी। इधर ग्रामीणों का कहना है कि तीन से चार दिन पूर्व महिला के घर में कुछ अज्ञात चोर भी घुसे थे लेकिन इस संबंध में थाने में कोई सूचना नहीं है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …