Breaking News

रीवा में फर्जी पैथालॉजी हुई सील : बिना रजिस्ट्रेशन व सर्टिफिकेट के संचालित हो रही पैथालॉजी

कई वर्षा से संजय गांधी अस्पताल के ठीक सामने डॉक्टर्स डायग्नोसिस नाम से संचालित की जा रही थी पैथालॉजी
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में स्वास्थ्य और प्रशासन की टीम ने अवैधानिक तरीके से संचालित की जा रही पैथालॉजी को सील किया है। यह पैथालॉजी बिना किसी रजिस्ट्रेशन और सर्टिफिकेट के ही संचालित होना पाई गई है। जांच टीम को पैथालॉजी सेंटर में किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले है। दरअसल यह कार्यवाही मंगलवार को जिला स्वास्थ अधिकारी सीएमएचओ डॉक्टर एसएन मिश्रा के निर्देश पर की गई।


जानकारी के मुताबिक शहर में संजय गांधी अस्पताल के ठीक सामने लंबे समय से चल रहा पैथोलॉजी सेंटर मंगलवार को बंद करा दिया गया है। इसकी सूचना सीएमएचओ को मिली थी जिस पर प्रशासन की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। टीम को मौके पर कोई भी आवश्यक दस्तावेज मुहैया नहीं कराया गया इस स्थान पर पैथोलॉजी संचालन के लिए अनुमति भी प्रशासन की ओर से नहीं दी गई थी।

सीएमएचओ डॉ एनएन मिश्रा ने बताया कि संजय गांधी अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर के पीछे डॉक्टर डायग्नोसिस नाम से पैथोलॉजी का संचालन होने की सूचना आई थी, जहां पर टीम ने पहुंचकर देखा कि बिना अनुमति के इसका संचालन हो रहा है। वहां पर मौजूद लोगों ने कहा कि सतना के किसी सद्दाम सिंह नाम के व्यक्ति की यह पैथोलॉजी है जहां पर उक्त व्यक्ति तो नहीं आता था लेकिन ट्रेनी स्टॉप के जरिए सैंपल संकलित कराए जा रहे थे और इन्हीं के द्वारा रिपोर्ट भी बनाई जा रही थी। यहां मरीजों की जान से खिलवाड़ जैसा हो रहा था, इसलिए तत्काल प्रभाव से पैथालॉजी को बन्द कर दिया गया है।

नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने बताया की मौके पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा पैथोलॉजी से जुड़े कोई भी दस्तावेज नहीं उपलब्ध कराए गए हैं जिससे प्रथम दृष्टया यह पैथालॉजी अवैधानिक तरीके से संचालित होता पाया गया है जिसे अभी बंद करा दिया गया है और उसकी जांच की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …