रीवा के देहात में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल का मामला, वायरल वीडियो को पुलिस ने लिया संज्ञान
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हुआ वीडियो सरकारी स्कूल परिसर का है जहां एक शिक्षक छात्र को बड़ी ही बेरहमी पूर्वक मारपीट करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में शिक्षक ने छात्र को जमीन पर पटक रखा है और उसे चांटो से मारते हुऐ बाल पकड़कर खींचा भी लेकिन शिक्षक के हांथो पिट रहा छात्र भी शिक्षक से लगातार अभद्रता ही किये जा रहा है।
फिलहाल शिक्षक द्वारा छात्र के साथ की गई मारपीट का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हांलाकि मामले की शिकायत थाने तक तो नहीं पहुंची लेकिन यह वीडियो जरुर पुलिस तक पहुंच गया है जिसे संज्ञान में लेने के बाद शिक्षक के साथ साथ छात्र की पहचान कर ली गई है और दोनों को थाने में बुलाकर जानकारी जुटाई जा रही है।
दरअसल मामला जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र का है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि वायरल हुआ यह वीडियो रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खजुहा कला स्थित शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल का है। बताया जा रहा है कि स्कूल के ही शिक्षक ने कक्षा आठवीं में पढ़ने वाले छात्र को बड़ी ही बेरहमी पूर्व मारपीट की है। स्कूल परिसर में जिस वक्त छात्र के साथ मारपीट की जा रही थी उस वक्त स्कूल के बच्चे व स्थानीय लोग मौजूद थे तभी किसी ने मारपीट का यह वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
हांलाकि इस वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शिक्षक ने छात्र को इस तरह से क्यों मारा लेकिन बताया जा रहा है कि छात्र भी काफी उदंण्ड प्रवत्ति का है जिसने शिक्षक के साथ अभद्रता की थी। फिलहाल वायरल वीडियो को गुढ़ थाना पुलिस ने संज्ञान में लिया है और शिक्षक व छात्र की पहचान भी कर ली है। पुलिस ने दोनों को थाने बुलाया है जिनसे बातचीत कर मारपीट का सही कारण जानने का प्रयास किया जाएगा।