चालक की लापरवाही बनी हादसे की वजह, वाहन के अनियंत्रित होते ही स्टेरिंग छोड़ चालक कूदा
तेज खबर 24 सीधी।
दशहरे के दिन दुर्गा विसर्जन करने जा रहा पिकअप वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसा मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ जहां विसर्जन करने जा रहे वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो दर्जन लोग घायल हो गए।
अचानक हुये इस हादसे में राहत की बात यह है कि वाहन में सवार लोग बाल बाल बच और उन्हें सिर्फ मामूली चोंटे ही आई है।
हादसा सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनखोरी गांव का बताया गया है। हदसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा वाहन चालक की लापरवाही के चलते हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वाहन की रफ्तार ज्यादा थी और जैसे ही वाहन अनियंत्रित हुआ तो चालक ने स्टेरिंग छोड़कर चलते हुए वाहन से छलांग लगा दी, इस दौरान वाहन सड़क से खेत में जा गिरा। फिलहाल हादसे में घायल हुये लोगों का उपचार सीधी जिला अस्पताल में जारी है जहां सभी की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नवरात्रि के खत्म होते ही दशहरे के दिन ग्रामीण दुर्गा विसर्जन करने के लिए जा रहे थे तभी जमोड़ी के धनखोरी गांव के समीप पिकअप वाहन अचानक से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त वाहन में तकरीबन दो दर्जन लोग सवार थे जो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से घायल हो गए। घटना के दौरान घायलो के बीच मची चीख पुकार सुन स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीर मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दे दी जहां पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है जहां सभी का इलाज फिलहाल जारी है।