रीवा से अमरकंटक जा रहा सोनी परिवार सड़क हादसे का शिकार, 3 की मौत कई घायल…
पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वाहन, पति पत्नी सहित मासूम बच्ची की मौत…
…………………..
रीवा अमरकंटक जा रहा सोनी परिवार सडक हादसे का शिकार हो गया है
हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए गए है
सभी घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है
हादसा रविवार को अमरकंटक से तीन किलोमीटर पहले हुआ जहां तेज रफतार वाहन अनियिंऋत होकर पेड से जा टकराया है,
अचानक हुये इस हादसे के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यें की मौत हो गई है जिनमें पति पत्नी सहित 10 साल की मासूम बच्ची शामिल है
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सेमरिया थाना के ग्राम पुरवा निवासी सोनी परिवार रविवार की सुबह बोलेरो वाहन से अमरकंटक जा रहा था तभी अमरकंटक से तीन किलोमीटर पहले ही वाहन अनियिंऋत होकर पेड से जा टकराया
अचानक हुये इस हादसे के दौरान वाहन में सवार सोनी परिवार के तीन सदस्यें की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए गए है
जानकारी के मुताबिक म्रतकों में संतकुमार सोनी उनकी पत्नी अल्का सोनी व 10 वर्षीय पुऋी पलक सोनी शामिल है
बताया जा रहा है कि इस घटना में सडक हादसे का शिकार हुये इस परिवार को समय पर ना तो एम्बुलेंस की सुविधा मिली और ना ही इलाज मिला, बता दें कि यहां हादसे के तकरीबन 2 घंटे बाद 108 एम्बुलेंस पहुंची जहां से घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में भी चिकित्सक व इलाज का आभाव होने के कारण घायलों ने दम तोड दिया
Check Also
यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…
वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …