कोरोना काल में पुलिस का सख्ती का हो चुका है शिकार अब नहीं लेना चाहता कोई रिस्क
तेज खबर 24 रीवा।
प्रदेशभर में हेलमेट को लेकर चलाए जा रहे अभियान का असर इस कदर देखने को मिलने लगा है कि कहीं ठेला चलाने वाला तो कही सायकल में भी चलने वाले हेलमेट लगाए नजर आने लगे है। हाल ही में सीधी जिले में सब्जी का ठेला चला रहा शख्स पुलिस की चालानी कार्यवाही के डर से हेलमेट लगाए नजर आया था जिसके बाद अब रीवा में एक सायकल सवार शख्स हेलमेट लगाकर सायकल चलाते देखा गया है।
दरअसल यह नजारा शुक्रवार की शाम शहर के बिछिया थाने के समीप उस वक्त देखने को मिला जब बिछिया पुलिस एसएएफ चौराहे पर हेलमेट चेकिंग कर रही थी तभी वहां से गुजर रहा सायकल सवार शख्स हेलमेट लगाए मिला। उस शख्स को रोककर पुलिसकर्मियों ने जब सायकल में हेलमेट लगाकर चलाने का कारण पूछा तो उसने कहा कि दो पहिया वाहन चालकों के लिये हेलमेट अनिवार्य किया गया है तो उसने सोचा कि कहीं साइकिल वालों का भी चालान ना कर दिया जाए ऐसे में कहीं पुलिस ना पकड़ ले, इन तमाम परेशानियों से बचने के लिये उसने हेलमेट लगाया है। साइकल सवार शख्स ने बताया कि कुछ ऐसी ही सख्ती कोरोना काल के दौरान मास्क को लेकर हुई थी जिस दौरान वह पुलिस की सख्ती का शिकार हुआ था जिसके बाद अब वह किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता है।
गौरतलब है कि हेलमेट को लेकर इन दिनों प्रदेशभर में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। दो पहिया वाहनों में चलने वालों के लिये हेलेमट अनिवार्य किया गया है जबकि फोर व्हीलर के लिये सीट बेल्ट। पुलिस इस अभियान में हेलमेट की अनिवार्यता का पालन कराने के लिये समझाइस के साथ साथ सख्ती भी कर रही है ताकि सड़क हादसां में सिर की चोट की वजह से जान गवानों वालों की जान बचाई जा सके। हांलाकि पुलिस के इस अभियान का व्यापक असर सड़कों पर देखने को मिलने लगा है और अधिकांश बाइक सवार हेलमेट लगाकर चलने लगे है।