आग में झुलसने से गर्भ से गिरकर नवजात की मौत, महिला की हालत गंभीर…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में गर्भवती महिला द्वारा खुद को जिंदा जलाकर सुसाइड के प्रयास का चैका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। महिला ने पति से हुये विवाद के बाद खुद के ऊपर केरोसीन डालकर आग ली। घटना के वक्त गर्भ में पल रहे नवजात की गर्भ से गिरकर मौत हो गई तो वहीं आग में झुलसी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
दरअसल महिला ने जो आत्मघाती कदम उठाया है उसके पीछे की वजह बेहद ही चैका देने वाली है। घायल महिला के पति का कहना है कि पत्नी को शंका थी कि उसकी मां और पति की बुआ के साथ उसका अफेयर है। अफेयर की इसी शंका को लेकर घटना दिनांक को पति पत्नी के बीच विवाद हुआ और आवेश में आकर पत्नी ने सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठाया है। फिलहाल आग में झुलसी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल स्थित बर्न यूनिट में कराया जा रहा है।
घटना के संबंध में जिले के सोहागी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गुदमा निवासी परमसुख साकेत ने बताया कि उसकी पत्नी पूनम देवी ने 4 दिन पूर्व खुद को आग के हवाले किया है। पति के मुताबिक पूनम उसकी दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी की पुत्री बालिग होने के कारण वह उसका विवाह कराने जा रहा है जिसके लिये रिश्तेदारों को निमंत्रण बांट रहा था।
पति परमसुख ने बताया कि उसकी पत्नी को शंका थी कि उसका अफेयर उसी मां और मेरी बुआ के साथ है। पति ने जब बेटी की शादी का निमंत्रण अपनी बुआ को दिया तो पत्नी ने विवाद करना शुरू कर दिया और इसी विवाद के बाद उसने खुद के ऊपर केरोसीन डालकर आग ली। बताया गया कि महिला गंर्भवती थी और जब उसने खुद को आग के हवाले किया तो गर्भ में पल रहे बच्चे की गर्भ से गिरकर मौत हो गई जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।