Breaking News

REWA में चोरों का आतंक : बैंककर्मी के घर 32 तोला सोना सहित 17 से 18 लाख की हुई चोरी…

चोरों ने मोहल्ले के दो और घरों में भी किया चोरी का प्रयास, पुलिस सीसीटीबी फुटेज में खंगाल रही चोरों का सुराग
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर सहित जिले में चोरो का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में जिले के भीतर हुई चोरी की घटनाओं के बाद बीती रात शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में रहने वाले बैंककर्मी के सूने आवास में चोरों ने धावा बोलते हुये 32 तोला सोना सहित 17 से 18 लाख कीमती चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।


बताया जाता है कि चोरों ने उक्त चोरी की घटना से पहले मोहल्ले के ही दो अन्य घरों में चोरी का प्रयास किया जहां उन्होंने खिड़की के रास्ते घुसने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे और बाद में बैंककर्मी के घर में हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना के वक्त पीड़ित परिवार गांव गया हुआ था जहां से आज सुबह वापस लौटने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई और सूचना पुलिस को दी गई है।

शहर से सटे चोरहटा थाना क्षेत्र के गोड़हर स्थित शारदा नगर में रहने वाले पवन पाण्डेय पीएनबी बैंक के कर्मचारी है। पवन शनिवार को परिवार के साथ गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां से मंगलवार की आज सुबह वापस लौटने पर उन्होेंने पाया कि उनके कमरें का सामान बिखरा पड़ा है और अलमारियां खुली है। पीड़ित परिवार घर का नजारा देख हैरान रह गया और जब आलमारी का लाॅकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित परिवार की मांने तो चोरों ने उनके घर से तकरीबन 32 तोला सोना सहित चांदी के जेवरात व कैश मिलाकर तकरीबन 17 से 18 लाख कीमत का माल पार किया है। पीड़ित ने बताया कि चोर सोने चांदी के ज्वैलरी के अलावा अलामारी में ही रखे बेनटेक्स व आर्टीफीशियल गहनों को हाथ तक नहीं लगाया।


बताया गया कि चोरों ने मोहल्ले के दो और घरों में चोरी का प्रयास किया है। उन्होंने आलम खान व राजकुमार के घर में भी घुसने का प्रयास किया लेकिन वह अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके। लागातार दो घरों में असफल प्रयास के बाद चोर बैंककर्मी के घर पहुंचे जहां उन्होंने घर में रखी नगदी समेत सोने चांदी की ज्वैलरी को पूरी तरह से साफ कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी सहित चोरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की तफ्तीश कर मौका मुआयना किया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों का पता लगाने के लिये आसपास लगे सीसी टीबी कैमरेां की फुटेज को जमा किया है जिसकी मदद से चोरों की पहचान कर उन तक पहुंचा जा सकेगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …