खुद के ऊपर प्रेट्रोल डालकर दोनों नें एक साथ किया था आत्मदाह का प्रयास, प्रेमी की हुई मौत, प्रेमिका की हालत गंभीर
तेज खबर 24 रीवा।
प्रेमिका के साथ मिलकर आत्मदाह का प्रयास करने वाले प्रेमी युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं प्रेमिका की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। दरअसल यह प्रेमी युगल रिश्ते में मौसेरे भाई.बहन है और वह एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। परिजन शादी के इस रिश्ते के खिलाफ थे जिसके चलते दोनों नें खुद को हवाले कर लिया जिसमें 90 फीसदी से अधिक झुलस चुके प्रेमी की मौत उपचार के दौरान मौत हो गई है।
जिले के पनवार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रेमी युगल ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। जानकारी के मुताबिक 23 साल के युवक को अपनी ही 22 वर्षीय मौसेरी बहन से प्यार हो गया। प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंधना चाहता था, लेकिन परिजन इसके खिलाफ थे। पहले तो प्रेमी युगल ने परिजनों को मनाने का काफी प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं मानें तो उन्होंने साथ मरने का फैसला कर खुद को आग के हवाले कर लिया।
आग में झुलसे युवक युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को ही युवक की मौत हो गई। पुलिस नें इस मामले में दोनों के बयान दर्ज किए थे, जिसमें उन्होंने शादी न होने की वजह से आत्मघाती कदम उठाने की बात कहीं है। पुलिस नें फिलहाल मामले को जांच में लिया है। इधर प्रेमी युगल के इस आत्मघाती कदम से परिजन सदमें में है। परिजनों का मानना है कि उन्हे इस बात का जरा भी अंदाज नहीं था।