Breaking News

SINGRAULI में रोजगार सहायक नें सरपंच से मांगी रिश्वत, REWA लोकायुक्त नें रंगे हाथ किया गिरफ्तार…

हितग्राहियों के कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका प्रदाय करने रोजगार सहायक ने सरपंच से मांगी थी रिश्वत…
तेजखबर 24 रीवा, सिंगरौली ।


प्रदेश भर में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाहिओं के बावजूद रिश्वत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रीवा लोकायुक्त ने आज एक बार फिर सिंगरौली जिले के एक रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत के सरपंच से ही रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। रोजगार सहायक ने रिश्वत की यह रकम 12 हितग्राहियों के कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका प्रदान करने के एवज में मांगी थी।


दरअसल यह कार्रवाई शुक्रवार की आज दोपहर सिंगरौली जिले के सरई स्थित रेलवे चौराहे पर की गई है। कार्यवाही के संबंध में लोकायुक्त रीवा एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंगरौली जिले के सरई तहसील अंतर्गत ग्राम बेलगांव के सरपंच सुखेंद्र सिंह से रोजगार सहायक राकेश प्रजापति के द्वारा ग्राम पंचायत के हितग्राहियों के कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका प्रदाय करने की एवज में 6 हजार रुपयों की मांग की थी। सरपंच ने उपरोक्त मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई, जिस पर आरोप था कि रोजगार सहायक राकेश प्रजापति के द्वारा जनपद से 12 हितग्राहियों के कार्यों की मूल्यांकन पुस्तिका प्रदाय करने की एवज में उससे बतौर रिश्वत 6 हजार रुपयो की मांग की जा रही है।

फरियादी की शिकायत जांच में सही पाए जाने के बाद एसपी ने 12 सदस्य टीम गठित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया, जिस पर लोकायुक्त की टीम ने सुनियोजित तरीके से रोजगार सहायक को सरपंच से 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप कर लिया। फिलहाल मामले में आरोपी रोजगार सहायक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …