सहेली के साथ बर्थडे की शापिंग कर लौट रही थी घर, बाइक सवार 4 बदमाशो नें दिया वारदात को अंजाम
तेज खबर 24 ग्वालियर ।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क के बीचो बीच एक छात्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना के वक्त छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूटी में सवार होकर बर्थडे की शॉपिंग कर वापस अपने घर लौट रही थी, तभी बदमाशों ने उनका पीछा किया और रास्ते में रोककर गोली मार दी। बदमाशों की बंदूक से निकली हुई गोली छात्रा के सीने और हाथ में लगी। जिसे अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना सोमवार की रात तकरीबन 8:00 बजे ग्वालियर के मेस्कॉट हॉस्पिटल के पास तिलक नगर की है। बताया जाता है कि जिस छात्रा की सरेराह गोली मारकर हत्या की गई है वह प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन है। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्वालियर शहर के सिकंदर कंपू इलाके में रहने वाले शैलेंद्र सिंह यादव की बेटी अक्षया सिंह यादव कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा थी। रोजाना की तरह सोमवार को अपने पड़ोस में रहने वाली सहेली सोनाक्षी शर्मा के साथ कोचिंग जाने निकली थी। दोनों कोचिंग से निकलकर बाजार पहुंची और बर्थडे के लिए खरीदारी कर वापस अपने घर लौट रही थी तभी दो अलग-अलग बाइकों में सवार 4 बदमाशों ने उनका पीछा कर उन्हें रास्ते में रोक लिया। बदमाशों ने बिना कुछ बातचीत किए ही स्कूटी चला रही अक्षया पर कट्टे से फायर कर दिया। बंदूक से निकली हुई गोली छात्रा के सीने और हाथ में जा लगी, जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी छात्रा सोनाक्षी ने पुलिस को बताया है कि हमलावर चार की संख्या में थे और वह दो अलग-अलग बाइकों में सवार थे। बदमाशों ने चेहरे को नकाब से ढक रखा था जिससे वह उन्हें पहचान नहीं सकी। इधर मामले में सुमित रावत नाम के युवक का हाथ होने की आशंका जताई गई है।
बताया जाता है कि संदेही सुमित छात्रा की सहेली की जान पहचान का था, लेकिन वह उससे बात नहीं करती थी। हालाकी हत्या किस इरादे से की गई है यह अभी साफ नहीं हो पाया है, वही आशंका जताई जा रही है कि आरोपी छात्रा को नहीं बल्कि उसकी सहेली को मारने की फिराक में थे फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही घटना का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।