पीछे की दीवार में सेंध लगाकर दफ्तर में घुसे चोर, एएसपी सहित सीएसपी और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जुटाई जानकारी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में संचालित बैंकिंग कार्य से संबंधित ई कार्ड दफ्तर में चोरों ने धावा बोलते हुए 12 लाख रुपए कैश पार कर दिए है। चोरों नें दफ्तर की पीछे वाली दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और रुपयों से भरी तिजोरी उठाकर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी सोमवार या सुबह उस वक्त हुई जब दफ्तर का शटर टूटा दिखा।
दरअसल शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसागर मोड़ के समीप संचालित ई कार्ड दफ्तर में अज्ञात चोरों नें धावा बोलते हुए बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर एएसपी अनिल सोनकर, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, थाना प्रभारी अरविंद राठौर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई है।
घटना के संबंध में पीड़ित शिवेश मिश्रा पिता नागेंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता पुलिस विभाग में निरीक्षक पद पर पदस्थ है और वह रमसागर मोड़ के समीप ई कार्ड का कार्यालय संचालित करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को बैंक का अवकाश होने के कारण 2 दिन का कैश कार्यालय के लॉकर में ही रखा था।
रविवार की शाम वह कार्यालय बंद कर घर चले गए और सोमवार की आज उन्हें चोरी हो जाने की सूचना मिली।
पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर देखा तो कार्यालय का शटर टूटा हुआ था और पीछे की दीवार में सेंध लगी थी। पुलिस की माने तो चोरों ने दुकान के अंदर से तिजोरी पार कर दी है जिसमें 2 दिन का लगभग 12 लाख रुपए कैश रखा हुआ था।
पीड़ित ने बताया कि कार्यालय में दो लॉकर थे जिनमें से एक लॉकर में सिक्के रखे हुए थे जबकि दूसरे लॉकर में कैश रखा हुआ था। बदमाशों ने सिक्के वाले लॉकर को हाथ तक नहीं लगाया है जबकि कैश वाले लॉकर को उठा ले गए है, वही लॉकर में लगा अलार्म भी नहीं बजा है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले से संबंधित पूरी जानकारी जुटाई है और पड़ताल करने में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि चोरी की घटना में दफ्तर के ही किसी व्यक्ति या फिर पीड़ित से जुड़े किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है ।