लापता होने के दूसरे दिन जंगल में मिली युवक की लाश, दोस्तों पर ही हत्या की आशंका
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में 4 दोस्तों के साथ घूमने निकले युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को घूमने गए युवक का शव शुक्रवार की शाम रीवा से सटे आनंदगढ़ जंगल में मिला है। देखा गया कि युवक का गला धारदार हथियार से रेता गया जिसके बाद सिर पर पत्थर भी पटका गया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया। युवक की हत्या का शक उसके दोस्तों पर ही जताया गया है फिलहाल पुलिस ने संदेहियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूंछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गोविंदगढ़ निवासी 20 वर्षीय पवनभीर प्रजापति गुरुवार को अपने चार दोस्तों के साथ घूमने निकला था। देर शाम तक दोस्त तो घर लौट आए लेकिन पवन घर नहीं लौटा। रात भर इंतजार के बाद शुक्रवार की सुबह से युवक की तलाश शुरु की गई। परिजनों के साथ साथ युवक के साथ धूमने गए दोस्त भी उसकी तलाश में जुटे थे और परिजनों के साथ उसके लापता होने की सूचना देने थाना भी पहुंचे इसी बीच दिनभर चली तलाश के बाद शाम को गोविंदगढ़ से सटे ताला के आनंदगढ़ जंगल में एक युवक की लाश मिली जिसकी पहचान लापता यवक पवनभीर के रुप में हुई।
सूचना मिलते ही ताला व गोविंदगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची जहां पाया कि युवक की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई और फिर उसकी पहचान छिपाने के लिये सिर पर पत्थर पटका गया है। हांलाकि युवक की हत्या किसने और किस इरादे से की यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन परिजनों ने दोस्तों पर ही संदेह जाहिर किया है। फिलहाल पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में ले रखा है जिनसे पूंछताछ की जा रही है।
पुलिस को घटना स्थल से एक टूटा हुआ चाकू व खून से सना पत्थर भी पड़ा मिला है। मृतक के पास से उसका मोबाइल गायब है। पुलिस फिलहाल घटना स्थल सहित आसपास सर्चिग कर साक्ष्यों को एकत्रित कर लिया है और हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।