Breaking News

चुनाव खत्म, विकाश कार्य में जुटे मंत्री राजेन्द्र शुक्ल : बैठक लेकर की शहर में चल रहे इन विकाश कार्यों की समीक्षा…

आईटी पार्क, हवाई अड्डा सहित विभिन्न कार्यो की समीक्षा कर दिए गये आवश्यक दिशा निर्देश…

तेज खबर 24 रीवा।

मध्यप्रदेश में विकाश पुरुष के रूप अपनी पहचान बना चुके मंत्री राजेन्द्र शुक्ल चुनाव सम्पन्न होते ही एक बार विकाश कार्यों में जुट गए है। विधानसभा चुनाव में अपनी पांचवी जीत हासिल कर प्रदेश के जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बुधवार को राजनिवास में बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने बताया कि रीवा शहर में 30 करोड़ रुपए से आइटी पार्क की स्थापना कराई जा रही है। इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।

बताया गया कि आइटी पार्क युवाओं को स्वावलंबी बनाने व रोजगार मुहैया कराने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हवाई अड्डा निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए बताया कि हवाई अड्डे में रात्रिकालीन उड़ान की सुविधा के अनुसार भी कार्य कराए जा रहे हैं।

उन्होंने औद्योगिक केंद्र गुढ़ में बाणसागर की नहर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। 16 करोड़ रुपए की लागत से गुढ़ औद्योगिक क्षेत्र व नगर परिषद गुढ़ में पानी पहुंचाया जाएगा। रतहरा तालाब का कार्य पूर्ण कराकर 6 जनवरी को लोकार्पण कराने के लिए निर्देशित किया। पचमठा आश्रम में साफ.-सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

बैठक के उपरांत बताया गया कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत सर्किट हाउस निर्माण कार्य का अप्रेल तथा सिविल लाइन पार्क का 14 जनवरी को लोकार्पण कराने के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिए। इस दौरान कलेक्टर प्रतिभा पाल एवं अध्यक्ष नगर पालिक निगम रीवा व्यंकटेश पाण्डेय संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …