Breaking News

बेवफाई का खौफनाक बदला : प्रेमिका नें घर बुलाकर प्रेमी को एसिड से नहलाया, हालत गंभीर, जानिए वजह…

तेज खबर 24 वैशाली बिहार।
प्रेमी और प्रेमिका के बीच प्यार में तकरार का बेहद ही खौफनाक अंजाम सामने आया है। प्रेमी की बेवफाई से नाराज प्रेमिका नें खौफनाक बदला लिया जिसे जानकार हर कोई हैरान रह गया।


दरअसल प्रेमी की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज प्रेमिका नें प्रेमी को मिलने के बहाने घर बुलाकर उसे एसिड से नहला दिया। प्रेमिका द्वारा किये गए एसिड अटैक में प्रेमी युवक बुरी तरह से झुलस गया जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं पुलिस नें प्रेमिका को गिरफतार कर लिया है।

प्यार में बेवफाई का खौफनाक बदला लेने का यह मामला बिहार के वैशाली स्थित पातेपुर थाना क्षेत्र सिमरवाड़ा का है। खबरों के मुताबिक धर्मेन्द्र नामक शख्स पेशे से ड्राइवर है। धर्मेन्द्र का सरिता नाम की शादीशुदा महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो कि सिमरवाडा में ही अपने मायके में रहती थी। तकरीबन 5 महीने से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी बीच धर्मेन्द्र के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी जो कुछ ही दिनों बाद होनी थी।
इधर धर्मेन्द्र की दूसरी जगह शादी तय हो जाने की खबर जब महिला को हुई तो वह आग बबूला हो उठी और उसने धर्मेन्द्र को मिलने के लिये घर बुलाया। सोमवार की रात जब धर्मेन्द्र अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो प्रेमिका नें उसे एसिड से नहला दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।


मामले में पुलिस ने धर्मेन्द्र के बयान दर्ज कर आरोपी महिला सरिता को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में एक दूसरे शख्स के नाम की भी चर्चा है जिसने वारदात को अंजाम देने में महिला की मदद की थी। पुलिस फिलहाल दूसरे शख्स के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

मऊगंज में लाश मिलने से मचा हड़कंप : घटना स्थल से दूर पड़ी मिली युवक की बाइक, हत्या या हादसे में उलझी पुलिस…

रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था युवक, पुलिस नें शुरु की …