दोनों संभागों के सभी जिलों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगाए जायेंगे शिविर…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा और शहडोल संभाग के सभी जिलों में आयुष्मान योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ बीएल मिश्रा ने बताया कि नवागत आयुक्त रीवा द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में संभाग के सभी जिलों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।
सबसे पहले आदिवासी बस्तियों में 10 से 16 जनवरी तक शिविर लगेंगे। इसके बाद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यकों की बस्ती में 17 से 22 जनवरी तक शिविर लगाए जाएंगे। जिले के शेष स्थानों में 23 से 29 जनवरी तक शिविर लगाए जाएंगे।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं तथा रोजगार सहायकों को अधिकृत किया गया है। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इन शिविरों के आयोजन के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र का अलग-अलग कार्यक्रम तत्काल जारी कराकर उसके अनुरूप शिविरों का आयोजन कराएं। आयुष्मान कार्ड बनाने में ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग प्राप्त करें।
सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, सुपरवाइजर, बीसीएम तथा बीपीएम अपने.अपने सेक्टर के मेडिकल आफीसर के साथ ग्राम के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक का सहयोग लेकर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से इस पूरे अभियान की निगरानी करें तथा प्रतिदिन इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें।