ठाकुर रणमत सिंह महावि़द्यालय के छात्रों ने समाज के प्रत्यके क्षेत्र में लहराया परचम…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के शासकीय ठाकुर रणमत सिह महाविद्यालय रीवा में आज पुरा छात्रों का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के प्रारंभ में प्राचार्य डॉ. के के शर्मा तथा एल्युमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। तत्पश्चात डॉ. के के शर्मा ने सभी पुरा छात्रों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। कालेज में आयोजित पुरा छात्रों के सम्मेलन के दौरान डॉ. शर्मा ने कहा कि संस्था का गौरव महाविद्यालय के पुरा छात्र होते हैं। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय के छात्रों ने समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।
नैक मूल्यांकन में पुरा छात्रों का होता है अहम योगदान
एल्युमिनी समिति के सचिव डॉ. संजय शंकर मिश्रा ने पुरा छात्रों का स्वागत किया। पुरा छात्र सम्मेलन में डॉ. एस पी शुक्ल ने नई शिक्षा नीति को विश्लेषित किया। उन्होंने बताया है कि महाविद्यालय का नैक निरीक्षण होना है। नैक मूल्यांकन में एल्युमिनी का अहम योगदान होता है। सभी पुरा छात्रों ने महाविद्यालय की नैक ग्रेडिंग में अपना योगदान देने की बात कहीं। महाविद्यालय के वर्तमान छात्रों को रोजगार की दिशा में बेहतर स्थान प्राप्त हो इस दिशा में सभी ने सक्रियता में सहयोग देने की बात कहीं।
अतिथियों ने व्यक्त किए विचार
पुरा सम्मेलन के मुख्य अतिथि एवं एल्युमिनी एसोसिएशन की अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा की प्रस्तावना, उद्देश्यों और शिक्षा के मानकों का करीबी से विश्लेषण किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. व्हीं के श्रीवास्तव, पूर्व अतिरिक्त संचालक, रीवा संभाग, रीवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय ऐसी संस्था है, जिसमें मुझे यहां तक पहुंचाया है। हम सभी का कर्तव्य है कि हम अपनी संस्था को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। पुरा छात्रों के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुबोध पाण्डेय, डॉ. प्रदीप त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिप्रा द्विवेदी तथा आभार प्रदर्शन डॉ. अखिलेश शुक्ल के द्वारा किया गया। सम्मेलन के सफल आयोजन में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, जनभागीदारी एवं स्ववित्तीय शिक्षक तथा कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।