बम बनाते समय विस्फोट की आशंका, रेस्क्यू जारी लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका….
तेज खबर 24 बिहार।
बिहार के भागलपुर इलाके में गुरुवार को विस्फोट की घटना से पूरा बिहार दहल उठा है। भागलपुर में एक घर के अंदर हुये विस्फोट से आसपास के 4 घर धराशाई हो गए जहां मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए। रात तकरीबन 11.30 बजे हुये विस्फोट की इस घटना के बाद से शुरु किया गया रेस्क्यू आज दोपहर तक जारी रहा जिस दौरान दोपहर 12 बजे तक मलबे में दबी 12 लाशों को निकाला जा चुका है जबकि 11 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। पुलिस को एक घर के मलबे से 5 किलो बारुद व अन्य विस्फोटक सामान मिला है। प्रथम द्रष्टया बम बमाने के दौरान विस्फोट होने की आशंका जाहिर की जा रही है फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल विस्फोट की यह घटना गुरुवार की रात तकरीबन 11.30 बजे भागलपुर शहर के काजवली चक इलाके में हुई है। जानकारी के मुताबिक इलाके के लोग जब घरों में खाना खाकर आराम कर रहे थे तभी एक घर के भीतर हुये विस्फोट से आसपास के चार घर जमींदोज हो गए है। देर रात इलाके में हुये इस धमाके से 5 किलोमीटर तक के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर जब लोग घरों से बाहर निकले तो धराशाई हुये धरों के आसपास धूल और धुएं का गुबार था और उन घरों में रहने वाले लोग मलबे के नीचे दबे हुये थे। विस्फोट के बाद स्थानीय लोग सहित पुलिस व प्रशासनिक अमले ने रेस्क्यू शुरु करते हुये मलबे में दबे हुये लोगों को बचाने के लिये राहत व बचाव कार्य शुरु किया जिस दौरान शुक्रवार की दोपहर तक मलबे के नीचे से 12 लाशे निकाली जा चुकी है जबकि 11 गंभीर रुप से घायल हुये लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल रेस्क्यू अभी जारी है।
इलाके में पटाखा बनाने का होता था काम
भागलपुर के जिस इलाके में विस्फोट की यह घटना हुई है वहां अधिकांश लोग पटाखा बनाने का काम होता था। भागलपुर एसएसपी के मुताबिक इलाके के तीन लोग पटाखा बनाते थे जिसके चलते यहां विस्फोट होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि विस्फोट किस घर में हुआ है लेकिन लोगों का कहना है कि इलाके की लीलावती के मकान में विस्फोट हुआ है। फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है कि धराशाई हुये चार घरों में से किस घर में विस्फोट हुआ और किस तरह का विस्फोट हुआ है यह पता लगाने का प्रयास कर रही है।