Breaking News

REWA NEWS, दिनदहाडे़ महिला से लूट : बाईक सवार 2 नकाबपोश बदमाशों ने छीना महिला का बैग

सीसीटीबी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान कर तलाश रही पुलिस, शहर समान क्षेत्र में हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में सक्रिय बाईकर्स गैंग ने एक बार फिर पुलिस की नींद उड़ा दी है। बदमाशों ने शहर में दिनदहाडे़ राह चलती महिला को लूट का शिकार बनाते हुए बैग छीनकर फरार हो गए हैं। महिला पैदल ही बेटे के स्कूल रिजल्ट लेने गई थी, जहां से लौटते वक्त बदमाश झपट्टा मारते हुए बैग छीनकर फरार हो गए। शहर के भीतर दिन दहाड़े महिला से हुई लूट के घटना की सूचना मिलते ही समान थाना पुलिस सहित अमहिया पुलिस मौके पर जा पहुंची और घटना की जानकारी जुटाते हुए बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।


दरअसल शहर में लूट की घटना समान थाना के द्वारिका नगर में हुई। घटना के संबंध में लूट का शिकार हुई चिरहुला निवासी कामिनी पाठक ने बताया कि वह अपने बच्चे का रिजल्ट लेने ज्ञानस्थली स्कूल आई हुई थी। वापस लौटते समय द्वारिका नगर में दो स्कूटी सवार युवकों ने झपट्टा मारते हुए उसका बैग छीन लिया। इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती तब तक बदमाश काफी दूर निकल चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही समान थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकालकर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई। इधर घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई है। पीड़ित महिला की माने तो बैग में 8 हजार रुपए नगदी सहित एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …