शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र कबाड़ी मोहल्ले में हुई घटना, हत्या की घटना से इलाके में मचा हड़कंप
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां भांजी को मारने वाले पड़ोसी को समझाइस देने गए मामा पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
घटना शहर के सिविल लाइन थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित कबाड़ी मोहल्ले में शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे हुई। आरोपियों द्वारा चाकू से किए गए हमले में घायल युवक ने शनिवार की आज सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। इधर घटना के बाद से आरोपी फरार बताए गए है। पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कबाड़ी मोहल्ला निवासी प्रमोद लोनिया की 5 साल की भांजी को पड़ोस में रहने वाले सुजीत लोनिया ने बेवजह चांटा मारा था। भांजी ने जब घर आकर मामा प्रमोद से शिकायत की तो मामा प्रमोद अपने चचेरे भाई जय सिंह के साथ पड़ोसी सुजीत को समझाने पहुंचा। प्रमोद ने जब आरोपी सुजीत से भांजी को मारने का कारण पूंछा तो वह भड़क गया और अपने भाई प्रदीप के साथ मिलकर प्रमोद और जय सिंह के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उन पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक से हुये चाकू के हमले में घायल प्रमोद को परिजन आनन फानन में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में दो आरोपी सुजीत व उसके भाई प्रदीप के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है जो घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे है, पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है और शव का पीएम कराया जा रहा है।
मृतक के रिश्तेदार है आरोपी दोनों भाई
बताया गया कि आरोपी और मृतक एक दूसरे के पड़ोसी होने के साथ साथ रिश्तेदार भी है। घटना के दौरान आरोपी सुजीत और उसका भाई प्रदीप दोनों ही नशे में थे। आरोपी सुजीत ने मृतक प्रमोद की 5 साल की छोटी भांजी को बिना वजह मारा था जिस बात को लेकर प्रमोद आरोपी के पास समझाइस देने पहुंचा था तभी नशे में चूर आरोपी भाइयों ने प्रमोद सहित उसके चचेरे भाई जय सिंह पर चाकू से हमला कर दिया।
आरोपियों ने दौड़ा दौड़़ाकर मारा चाकू
चाकूबाजी की घटना में घायल मृतक के चचेरे भाई जय सिंह ने बताया कि जब वह सुजीत को समझाने पहुंचा तो उसने बिना कुछ बातचीत के ही गाली गलौज करते हुये चाकू निकाल उन्हें दौड़ा लिया। आरोपी सुजीत ने जब प्रमोद पर चाकू घोंपा तो जय सिंह ने बीच बचाव किया जिस दौरान आरोपी के भाई प्रदीप ने जय सिंह पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।