15 मिनट में फुल चार्जिंग, खूबसूरत डिस्प्ले, डुअल कैमरा के साथ जानिए फीचर्स की सारी डिटेल….
तेज खबर 24 नई दिल्ली।
दुनिया भर में मशहूर ओप्पों मोबाइल कंपनी ने अपना नया मोबाइल फोन भारत में लांच कर दिया है। ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन A57 के नाम से है जो बाजार में ओप्पों शो रूमों के साथ कंपनी की ऑॅफीशियल बेवसाइड के जरिए भी खरीदा जा सकता है। ओप्पों के इस नए स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले, 33W फास्ट चार्जिंग और 5000M Ah बैटरी, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक G35 प्रोसेसर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
दरअल इस स्मार्टफोन को सिर्फ एक ही वैरिएंट में लॉच किया गया है। इस नए मोबाइल में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है और जल्द ही बाजार में आने वाले इस नए स्मार्टफोन ओप्पो A57 (2022) की कीमत 13,999 रूपए है। इसके अलावा यह दो कलर ऑप्शन ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में आता है।
जानिए ओप्पो A57 (2022) की क्या है खासियत…
ओप्पो A57 (2022) में 33W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000MAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन 15 मिनट चार्ज में 4 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक ऑफर करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13.मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2.मेगापिक्सल का मोनो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 8.मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन के कैमरों में 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कैपेसिटी है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों ही हैं। डुअल सिम सपोर्ट वाला यह फोन 4G सपोर्ट, USB टाइप सी और 3.5mm ऑडियो जैक होल के साथ आता है। ओप्पो ।57 स्मार्टफोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजोल्यूशन HD+ (1,612 – 720 पिक्सल) है। नए स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट और फेशियल रिकग्निशन सपोर्ट भी है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।