रीवा के सिरमौर में लोकर्पण व भूमिपूजन जैसे कार्यक्रमों में भाग लेंगे सीएम
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 13 मार्च को रीवा जिले के सिरमौर में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है।
मुख्यमंत्री सिरमौर में विभिंन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इन कार्यक्रमों जल आवर्धन योजना का लोकार्पण, शासकीय आईटीआई सिरमौर तथा नष्टिगंवा महाविद्यालय भवन का भूमि पूजन एवं अन्य कार्य प्रस्तावित हैं।
कलेक्टर मनोज पुष्प तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सिरमौर में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर तथा हेली पैड स्थल का भ्रमण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को मंच व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, कार्यक्रम स्थल में पेयजल एवं साफ सफाई की व्यवस्था तथा बिजली एवं साउंड सिस्टम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
निरीक्षण के समय जिला पचांयत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री, तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।